Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri) समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पढ़ें :- Champions Trophy Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट की कीमतें आयी सामने; फैंस सिर्फ इतने रुपये में देख पाएंगे मैच
एडीजी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले से जुड़े हर एक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, महंत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का भी बड़ा बयान आया है।
उन्होंने कहा कि, आत्महत्या की बात पर यकीन नहीं हो रहा है। इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी।
सरकार हर तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि दो दिनों पूर्व ही उनसे मुलाकात हुई थी। उस दौरान उन्होंने उन्हें रुद्राक्ष की माला दी गयी थी। उन्होंने कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा कि महाराज जी नहीं रहे।