Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप मे गुड्डू खान के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज–एसडीएम

महराजगंज:आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप मे गुड्डू खान के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज–एसडीएम

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:नौतनवा नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद के निर्दल प्रत्याशी एवं निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान आज एक बड़े काफिले के साथ नौतनवा स्थित अपने एक मैरिज हाल से सैकड़ों छोटे, बड़े वाहनों के साथ नामांकन स्थल नौतनवा तहसील के लिए रवाना हुए ।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

रंग-बिरंगे झंडे के साथ नारेबाजी करते हुए गुड्डू खान एक हंटर पर सवार होकर पीछे बड़ी संख्या में जुलूस के साथ में लोग नारेबाजी करते हुए तहसील गेट पर पहुंचे जहां पुलिस के जवानों ने रोक दिया और वहां से वह पैदल नामांकन स्थल तक पहुंचे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जुलूस का वीडियो ग्राफी कराया है। जुलूस में एक एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही ।

स्थानीय प्रशासन ने उक्त जुलूस का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि जुलूस को लेकर उड़नदस्ता टीम को अवगत कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

 

https://youtube.com/shorts/hgkFYi7Kv4k?feature=share

Advertisement