पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
शनिवार को नौतनवा तहसील के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय व उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 182 शिकायती प्रार्थनापत्र प्रस्तुत हुए. जिनमें से मौके पर 12 का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।
इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार राय,उप जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह,बंदोबस चकबंदी एसओसी जगदीश यादव,प्रबंधक निदेशक,रामदरश चौधरी,न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव,ईओ नौतनवा सुनील कुमार सरोज ईओ सोनौली,थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह परसामलिक थानाध्यक्ष सुधाकर प्रकाश आदि मौजूद रहे।