महराजगंज::नगर पालिका के धनेवा-धनेई (पं.दीनदयाल नगर) में रविवार की रात बहूभोज कार्यक्रम में पहुंचे 55 वर्षीय अखिलानंद पांडेय नामक शख्स की ईंट से कूंच-कूंचकर हत्या कर दी गई। सोमवार को दिन में 10 बजे शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। एसपी डॉ. कौस्तुभ घटनास्थल पहुंचे। मुआयने के बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मृतक के बड़े भाई सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि रविवार की सायं सात बजे उनके छोटे भाई अखिलानंद 15 हजार रुपया लेकर बाइक से घर से निकले। पट्टीदारी में बहूभोज कार्यक्रम भी था। देर रात तक घर नहीं लौटे। मोबाइल भी स्वीच आफ मिला। सोमवार सुबह दस बजे धनेवा-धनेई के सुकठिया टोला के दक्षिण पोखरा के समीप चकमार्ग पर खून से लथपथ शव मिला।
शव के पास बिखरा मिला चप्पल व चश्मा, ईंट पर मिला खून का निशान
घटना स्थल पर शव के समीप अखिलानंद पांडेय का का चप्पल व चश्मा बिखरा मिला। बगल में उनकी बाइक भी गिरी पड़ी थी। घटना स्थल पर एक ईंट का टुकड़ा भी मिला जिस पर खून का निशान लगा था। शरीर से पैंट निकला था। नीचे के हिस्से में केवल चड्ढी थी।
एसपी ने खुलासे के लिए चार टीम लगाई
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
अखिलानंद पांडेय की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़े भाई सच्चिदानंद पांडेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल के मुआयने के बाद एसपी ने हत्याकांड के खुलासा के लिए एसओजी, कोतवाली पुलिस समेत पुलिस की चार टीम को लगाया गया है। मामले की विवेचना सदर कोतवाल रवि कुमार राय को सौंपी गई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को मिले अहम सुराग, करीबी की तरफ शक की सुई
हत्याकांड के बाद कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। आसपास के लोगों के मुताबिक अखिलानंद बेहद मिलनसार थे। किसी से उनका कोई विवाद नहीं था। तीन भाई में सबसे छोटे थे। सभी भाइयों का परिवार अलग रहता है। एक भाई ने कई साल पहले फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। अखिलानंद के औलाद नहीं थे। प्रापर्टी बेच कर पैसा जमा किया है। इसके कमीशन से परिवार में पति-पत्नी का भरण पोषण आराम से चल रहा था। अखिलानंद हमेशा अपने पास दस-बीस हजार रुपया रखते थे। ऐसे में इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं पैसे के लिए हत्या तो नहीं की गई है? प्रारंभिक जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। हत्याकांड में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया धनेवा-धनेई में सोमवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। प्रकरण में मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। एसओजी, कोतवाली समेत पुलिस की चार टीम लगाई गई है। जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।