महराजगंज:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चार वर्ष पूर्व आतंकी हमले में फरेंदा के हरपुर टोला बेलहिया निवासी पंकज त्रिपाठी शहीद हो गए थे। मंगलवार को चौथी पुण्यतिथि पर बेलहिया स्थित शहीद स्थल पर शहीद मेला लगा। परिजनों, अफसरों व लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शहीद की पुण्यतिथि पर उनके गांव बेलहिया स्थित शहीद पंकज त्रिपाठी स्मारक पार्क में शहीद मेले का आयोजन किया गया। शहीद स्मारक पर शहीद के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी, पत्नी रोहिणी त्रिपाठी, भाई शुभम त्रिपाठी, पुत्र प्रतीक व पुत्री वान्या समेत अन्य परिजन पहुंचे और अश्रुपूरित नेत्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही एसडीएम फरेंदा मदन मोहन वर्मा, सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, एसओ सत्येन्द्र कुमार राय, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नरायन मिश्र, चन्द्रा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एसएम श्रीवास्तव, एनसीसी के लेफ्टिनेंट एसके गौड़ समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्णण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।्र
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एनसीसी के कैडेट
शहीद पंकज त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज के लेफ्टिनेंट एसके गौड़ के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स शहीद स्थल पर पहुंचे। स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलवामा की बरसी पर शहीदों को किया गया याद
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
पुलवामा में देश के वीर शहीदों पर हुए आतंकवादी हमले की चौथी बरसी पर चेहरी स्थित आईटीएम फॉर्मेसी कालेज के नेतृत्व में हाथों में प्लेकार्ड लेकर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमले को आज चार वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, परंतु जख्म इतने ताजा हैं कि लगता है कि अभी कल ही की घटना है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि जब भी विगत चार वर्षों से फरवरी का माह आता है हर बार ऐसा लगता है कि अपने जिस्म का एक अंग कट सा गया है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। इस दौरान आईटीएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने कहा कि हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों का हम सभी ऋणी हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विशेष शिक्षा विभाग के प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र ने अमर शहीदों के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया। इस दौरान सह आचार्य नूरुद्दीन खान, कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार, अतुल कुमार गौड़, डॉ. योगेश्वर नाथ गुप्ता, दिग्विजयनाथ नाथ कन्नौजिया, डॉ. पुष्पांजलि गौतम, गुरमेल सिंह, अनिल कन्नौजिया, सुनील कन्नौजिया, सोनी गुप्ता, करण वर्मा, मनीष कुमार, अमित श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, महेश वर्मा, रघुनाथ कांदू, अमित कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट