महराजगंज : खंड स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए सपा के नामित चुनाव प्रभारी डॉक्टर राजेश यादव ने गुरुवार को जिला सपा पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पार्टी से जुड़े संभावित उम्मीदवारों के लिए जी जान से लग जाने को लेकर जोश भरा।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
सबसे पहले निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी डॉक्टर राजेश यादव का स्वागत किया। इस दौरान डॉक्टर राजेश यादव ने कहा कि खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्या के समर्थन में स्नातकों के बीच में जाकर प्रथम वरीयता मतदान की अपील करें। पार्टी के सभी नेता पदाधिकारी पूरे मनोयोग से जुट जांय। स्नातक हितों के लिए समाजवादी पार्टी सदैव तत्पर रही है। जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब तब बेरोजगारी भत्ता से लेकर अधिवक्ताओं के कल्याण, प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान के लिए सरकारी खजाना खोल दिया जाता है। उन्होंने ब्लाकवार समीक्षा भी की।
पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक विधान परिषद सीट पर समाजवादी पार्टी की परचम जरूर लहराया जाएगा। वर्तमान सरकार से त्रस्त बेरोजगार, छात्र प्रबुद्ध वर्ग आज सत्ता परिवर्तन का मन बना कर बैठा हुआ है।
इस दौरान दिलीप शुक्ला, जितेंद्र यादव, राजेश निषाद, सूरज यादव, तसव्वर हुसैन, उमेश यादव, शैलेश मौर्या, महेन्द्रानंद जायसवाल, विजय जायसवाल, प्रफुल्ल चंद्र सागर, मोहम्मद रफीउल्लाह, राममिलन, सनी बौद्ध, दीपक गौड़, हीरालाल जख्मी आदि मौजूद रहे।