महराजगंज:बरगदवा के बेलहिया गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपने बड़े पिता से खेत में हिस्से की मांग को लेकर एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर वह कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर मान-मनौव्वल की। इस पर दो घंटे बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
बेलहिया गांव निवासी विष्णु मद्धेशिया के पिता की मृत्यु के बाद बड़े पिता रामनिवास से हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है। युवक अपने खेत के हिस्से को देने के लिए बीते कई माह से मांग कर रहा था। हिस्सा न मिलने पर बुधवार की सुबह युवक टॉवर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हिस्सा दिलाने का आश्वासन देकर उसे टॉवर से नीचे उतरवाया।
पुरुषोत्तम राव, एसओ-बरगदवा ने बताया युवक को थाने लाया गया है। मामले की जांच-पड़ताल कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।