Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Maharashtra BJP Manifesto : महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र; किसानों की कर्ज माफी से लेकर 25 लाख नौकरियों तक किए कई बड़े वादे

Maharashtra BJP Manifesto : महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र; किसानों की कर्ज माफी से लेकर 25 लाख नौकरियों तक किए कई बड़े वादे

By Abhimanyu 
Updated Date

Maharashtra BJP Manifesto : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में भाजपा ने ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पार्टी के घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ के रूप में जारी किया।

पढ़ें :- राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘आज यहां जिस संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है, वह महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस संकल्प पत्र के माध्यम से महापुरुषों की परंपराओं और सांस्कृतिक विरासतों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी रखा है। अराजकता फैलाकर विकास के नाम पर विफल राज्य देने वालों की विफलताओं से बोध लेकर मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित महाराष्ट्र के लिए योजनाएं भी हमारे इस संकल्प पत्र में हैं।’

उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता की लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं। अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा।’

अमित शाह ने कहा, ‘हम जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं, उसमें 25 प्रमुख मुद्दे हैं। लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन में हम बढ़ोतरी कर रहे हैं। किसानों के ऋण माफ और किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करेंगे। 10 लाख प्रतिभावान छात्रों को मासिक 10 हजार रुपये का मानदेय देंगे। 45 हजार गांवों में रास्ते बनाए जाएंगे। आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाएगा और उनका मासिक वेतन 15 हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा।’

भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसमें किसानों का कर्ज माफ करने, महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, 25 लाख नौकरियों और किसानों के लिए भावांतर योजना जैसे वादे शामिल हैं। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Advertisement