Maharashtra CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे ने अपने ट्विटर की तस्वीर को बदल दिया है। ट्विटर पर उन्होंने नई तस्वीर को लगाया है। नई तस्वीर में सीएम एकनाथ शिंदे बाला साहेब के चरणों पर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
पढ़ें :- नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने बांटा जूता, AAP बोली-BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या और EC आंखों पर पट्टी बांध केवल देख रहा है तमाशा
कहा जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिए उन्होंने उद्धव ठाकरे को संदेश दिया है कि वो बाला साहेब की विरासत को आगे ले जाएंगे। ऐसे में भविष्य में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उद्धव ठाकरे की विरासत उनसे छिन जाएगी? बता दें कि, इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला।
पहले कहा जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस सीएम और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे। हालांकि, अंतिम समय में एकनाथ शिंदे के हाथ में महाराष्ट्र की कमान सौंप दी गयी और उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया।
महाराष्ट्र में हिन्दुत्व की नई पटकथा लिखते हुए भाजपा ने उद्धव ठाकरे को बड़ा संदेश दिया है। एकनाथ शिंदे प्रदेश के नए सीएम बन चुके हैं। शिंदे खुद को सच्चा शिवसैनिक बताकर बाला साहेब की विरासत को आगे बढ़ाने की बात भी कह चुके हैं।