महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए। कहा कि अगर उनका साथ देने वाले शिवसेना के 40 विधायकों में से एक भी अगले चुनाव में हार गया तो राजनीति छोड़ देंगे।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
इसी क्रम में शिंदे ने उद्धव पर तंज कसते हुए कहा कि क्या गलत हुआ था, इस पर सोचने के बजाय लोग हमें और हमारे विधायकों को ही ‘देशद्रोही’ करार देते रहे।
बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शिंदे ने ‘कहा कि कोई भी बागी विधायक चुनाव नहीं जीत पाएगा। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ‘पिछले विद्रोह अलग थे। तब स्थिति अलग थी। अब जो हुआ, वह विद्रोह नहीं है। मैं कहता हूं कि कोई भी विधायक चुनाव नहीं हारेगा। अगर इनमें से कोई भी हारा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।