मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सूबे के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने बुधवार को इस्तीफा देने की पेशकश की है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। फडणवीस ने कहा कि मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ मिलकर एक बैठक करेंगे और इसमें चुनाव परिणामों पर चर्चा करेंगे। यह चर्चा करेंगे कि आखिर कहां कमी रह गई?