Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra बाढ़ ने लिया भयानक रूप, 999 लापता 149 मौतें और 53 लोगों घायल

Maharashtra बाढ़ ने लिया भयानक रूप, 999 लापता 149 मौतें और 53 लोगों घायल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: महाराष्‍ट्र में लगातार हो रही बारिश ने भयानक रूप ले लिया है। बाढ़ में आमजन ही नहीं बल्कि जानवरों को भी अपनी आगोश में ले लिया है। आपको बता दें सांग्ली, सतारा, रत्नागिरी, रायगढ़, कोल्हापुर और ठाणे में भयानक हादसे हो चुके हैं। इतना ही नहीं अब तक लगभग 149 लोग इस बाढ़ का शिकार हो चुके हैं जी हम तकरीबन 149 लोग अपनी जान गवन चूकें हैं। वहीं दूसरी तरफ NDRF ने लोगों को बचाने के लिए जगह जगह राहत बचाव कार्यों कर रही है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा-ऐसे बयान के लिए मांगे सार्वजनिक रूप से क्षमा

राज्य के रिलीफ एंड रिहेबिलिटेशन डिपार्टमेंट (Relief and Rehabilitation Department) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था बीते रविवार सुबह तक राज्य से कुल 1 लाख 35 हजार लोगों को महाराष्‍ट्र बाढ़ प्रभावित इलाकों से सेफ जगह पहुंचाया गया। और लगातार हो रही बारिश की तबाही से लगभग 53 लोगों के घायल होने की आशंका जताई वहीं उनका यह भी कहना था कि अब तक 999 लापता हैं।

वहीँ भारतीय सेना (Indian Army) ने सेंट्रल वॉर रूम (central war room) बनाया है, जिससे एयरफोर्स (Airforce) और नेवी (Navy) के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य को आसानी से किया जा सके। इसे ऑपरेशन को Operation Varsha 21 नाम दिया गया है और तीनों सेनाएं स्थानीय प्रशासन और राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे

Advertisement