मुंबई : महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों जननायक सम्मान से कई हस्तियों को नवाजा गया। राज वर्मा (musician) ट्रू होप मार्केटिंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. कमलेश उदय पाटिल (एम डी) बृजेश तिवारी (सी एम डी ) और रमेश प्रसाद गुप्ता (पैथोलोजिस्ट) को यह सम्मान मिला।
पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
महाराष्ट्र के राज भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सनातन सेना के अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पुष्प गुच्छ, शॉल व जननायक पुरस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद राज वर्मा (संगीतकार ) को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए, डॉ. कमलेश उदय पाटिल (एम डी) बृजेश तिवारी (सी एम डी ) और रमेश प्रसाद गुप्ता को क्रमश उनके द्वारा निस्वार्थ सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के लिए राज्यपाल ने अपने हाथो से जननायक पुरस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
किसी कारणवश बृजेश तिवारी और रमेश प्रसाद गुप्ता समारोह में शामिल न हो पाए, इसलिए बृजेश तिवारी के भाई रत्नेश तिवारी व रमेश प्रसाद गुप्ता की बेटी डॉली गुप्ता को इनकी अनुपस्थिति में स्मृति चिन्ह दिया गया।