Maharashtra News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा है वीडियो में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दीपक केसरकर और शिक्षक भर्ती की एक महिला अभ्यर्थी के बीच नोक झोक होती दिख रही है। इस वायरल वीडियो में शिक्षकों की भर्ती में देरी के सवाल पर मंत्री महिला को फटकार लगाते दिख रहे हैं। केसरकर युवती को धमकी देते हुए दिखाई दिए कि अगर तुम अनुशासनहीन तरीके से व्यवहार करती रहीं तो तुम्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मंत्री की जमकर आलोचना हो रही है।
पढ़ें :- Maharashtra News : गढ़चिरौली में माओवादियों को बड़ा झटका, 8 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
वायरल हो रहे वीडियो में महिला अभ्यर्थी भर्ती प्रकिया में देरी पर सवाल पूछा। इसमें सुना जा सकता है कि वे इंतजार करते-करते थक गई हैं। इस पर मंत्री केसरकर से कहा कि भर्ती के बारे में कोई विज्ञापन नहीं आया है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि हर जिले को एक विज्ञापन जारी कर ने का निर्देश दिया गया है।
मंत्री के इस जवाब पर महिला ने फिर टोका, जिसके बाद पूछा विज्ञापन कब तक जारी किया जाएगा। इस पर केसरकर को यह कहते हुए सुना गया कि अगर वह ऐसा ही व्यवहार जारी रखेगी तो उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है।