Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: सियासी उल्टफेर के बाद महाराष्ट्र में बढ़ी हलचल, शिंदे सरकार की कैबिनेट मीटिंग शुरू, कांग्रेस भी कर रही बैठक

Maharashtra Politics: सियासी उल्टफेर के बाद महाराष्ट्र में बढ़ी हलचल, शिंदे सरकार की कैबिनेट मीटिंग शुरू, कांग्रेस भी कर रही बैठक

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र में बड़े सियासी उल्टफेर के बाद वहां का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और अजित पवार आमने सामने हो गए हैं। साथ ही दोनों नेताओं की तरफ से पार्टी पर अपना-अपना दावा किया जा रहा है। इन सबके बीच अजित पवार के शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शरद पवार की तरफ से अजित सहित अन्य आठ विधायकों को अयोग्य घोषित करने की याचिका दायर की गई है।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी

खबर ये भी है कि अजित पवार के साथ गए दो विधायक अब शरद पवार कैंप में वापस लौट आए हैं। शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर करने का एलान कर दिया। इसके बाद अजित पवार ने भी नई टीम का ऐलान कर दिया। उन्होंने सुनील तटकरे को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बना दिया।

शिंदे सरकार की कैबिनेट की मीटिंग शुरू
महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर के बाद कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार विधान भवन पहुंच चुके हैं। मीटिंग में नए मंत्रियों की जिम्मेदारियों का बंटवारा किया जाएगा।

कांग्रेस विधायकों की बैठक शुरू
महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों की भी बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि सदन में नेता प्रतिपक्ष तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। हालांकि शरद पवार के गुट ने पहले ही जितेंद्र आव्हाड को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है।

पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी
Advertisement