Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में हुए विभागों के बंटवारे, अजित पवार गुट को मिले ये अहम मंत्रालय

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में हुए विभागों के बंटवारे, अजित पवार गुट को मिले ये अहम मंत्रालय

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी उल्टफेर के बीच आज विभागों का बंटवारा हो गया है। एनसीपी से बगावत करके शिंदे सरकार में आए अजित पवार गुट के मं​त्रियों को अहम मंत्रालय दिया गया है। डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त मंत्रालय और योजना विभाग सौंपा गया है। इसके साथ ही दिलीप वलसे पाटिल को सहकारिता विभाग दिया गया है।

पढ़ें :- Maharashtra elections: अतिंम समय में अजित पवार गुट ने खोले पत्ते, नवाब मलिक को यहां से बनाया प्रत्याशी

जानिए किसको मिला कौन से मंत्रालय

.डिप्टी सीएम अजित पवार — वित्त विभाग और नियोजन
. छगन भुजबल — खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
. दिलीप वलसे पाटिल — सहकारिता
. हसन मुशरीफ — चिकित्सा शिक्षा
. धनंजय मुंडे — कृषि
. अदिति तटकरे — महिला एवं बाल कल्याण
. धर्मराव आत्राम — खाद्य एवं औषधि प्रशासन
. संजय बाबुराव बनसोडे —
. अनिल पाटिल — खेल मंत्रालय

Advertisement