Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा-चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हुए

Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा-चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हुए

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। शिंदे गुट को शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा। इस बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना पार्टी के नाम और उसके धनुष और तीर के चिन्ह को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये की डील हुई है।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे से विधायक सदा सर्वंकर ने दावे को खारिज कर दिया और पूछा क्या संजय राउत कैशियर हैं? संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा है कि, 2,000 करोड़ रुपये एक प्रारंभिक आंकड़ा था और यह 100 फीसदी सच था।

पढ़ें :- कांग्रेस और राजद गठबंधन पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-लालू जी आपको 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं

उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि सत्तारूढ़ दल के करीबी एक बिल्डर ने उनके साथ यह जानकारी साझा की। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उनके दावे के समर्थन में सबूत हैं, जिसका खुलासा वह जल्द करेंगे। गौरतलब है कि, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी और उसे ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया।

 

 

Advertisement