Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर के बीच अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक साथ रहने की अपील की है। इस बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है। उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए कार्रवाई की गई है। एनसीपी (NCP) के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को लिखे पत्र में इसकी सिफारिश की थी।
पढ़ें :- कांग्रेस ने अशोक चव्हाण के परिवार में लगा दी सेंध, पूर्व सीएम के तीन करीबियों मे छोड़ा भाजपा का साथ
इससे पहले एनसीपी अनुशासन समिति ने पार्टी नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया था। ये वही विधायक हैं, जिन्होंने अजित पवार के साथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपने भतीजे अजीत पवार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के तीन नेताओं पर भी कार्रवाई की गयी है
I, as the National President, Nationalist Congress Party hereby order removal of the names of Shri Sunil Tatkare and Shri Praful Patel from the Register of Members of NCP Party for anti-party activities.@praful_patel @SunilTatkare
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 3, 2023
पढ़ें :- Maharashtra Politics: बदलापुर में बच्चियों के साथ हुई घटना पर विपक्ष ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे शरद पवार
एनसीपी की कार्रवाई को उन लोगों के लिए एक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने बागी अजित पवार का समर्थन किया था। निष्कासित नेताओं में मुंबई मंडल राकांपा प्रमुख नरेंद्र राठौड़, अकोला शहर जिला प्रमुख विजय देशमुख और राज्य मंत्री शिवाजीराव गर्जे शामिल हैं। ये तीनों अजित पवार के शपथ समारोह में शामिल हुए थे।