Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: शरद पवार का बड़ा एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला

Maharashtra Politics: शरद पवार का बड़ा एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर के बीच अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक साथ रहने की अपील की है। इस बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है। उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए कार्रवाई की गई है। एनसीपी (NCP) के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को लिखे पत्र में इसकी सिफारिश की थी।

पढ़ें :- एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते तो हमारा कोई भी MLA सरकार में शामिल नहीं होंगे...शपथ से पहले शिवसेना नेता का बड़ा बयान

इससे पहले एनसीपी अनुशासन समिति ने पार्टी नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया था। ये वही विधायक हैं, जिन्होंने अजित पवार के साथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपने भतीजे अजीत पवार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के तीन नेताओं पर भी कार्रवाई की गयी है

पढ़ें :- महाराष्ट्र में खेल चल रहा, 10 दिन हो चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई...महायुति पर विपक्ष का निशाना

एनसीपी की कार्रवाई को उन लोगों के लिए एक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने बागी अजित पवार का समर्थन किया था। निष्कासित नेताओं में मुंबई मंडल राकांपा प्रमुख नरेंद्र राठौड़, अकोला शहर जिला प्रमुख विजय देशमुख और राज्य मंत्री शिवाजीराव गर्जे शामिल हैं। ये तीनों अजित पवार के शपथ समारोह में शामिल हुए थे।

 

Advertisement