Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Mahashivratri 2022 : इस महाशिवरात्रि पर करें ये टोटके, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Mahashivratri 2022 : इस महाशिवरात्रि पर करें ये टोटके, चमक जाएगी आपकी किस्मत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mahashivratri 2022 : आगामी 1 मार्च को देवाधिदेव महादेव का पवित्र महापर्व महाशिवरात्रि बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। चतुर्दशी तिथि 28 फ़रवरी की रात में 01:59 बजे से प्रारम्भ होगी जो 1 मार्च दिन मंगलवार को रात में 12 बजकर 17 बजे तक व्याप्त रहेगी।

पढ़ें :- Budh Vakri 2024 : बुध ग्रह ने बदली अपनी चाल , इन राशियों को करेंगे मालामाल

महाशिवरात्रि का पर्व रात्रि व्यापिनी होने पर ही विशेष फल दयाक होती है। इस दिन शिव भक्त व्रत रहकर ,उपवास रखकर भगवान शिव को जलाभिषेक ,दुग्धाभिषेक ,रुद्राभिषेक ,जागरण इत्यादि विभिन्न तरीको से मनाएंगे ,रिझाएंगे। सुहागन स्त्रियां अपने सौभाग्य की वृद्धि के लिए ,अविवाहित लड़कियां सुयोग्य व मन पसन्द जीवन साथी की प्राप्ति हेतु शिव की पूजा अर्चना करेंगी। इस दिन चतुर्दश लिंग की पूजा की जायेगी।

ज्योतिर्विद पं गोरखनाथ मिश्र ने बताया कि मान्यता है कि इसी दिन भगवान‌शिव अर्ध रात्रि में ब्रह्मा जी के अंश से लिंग रूप में प्रकट हुए थे। कई जगहों पर मान्यता है कि इसी दिन भोले नाथ का गौरा माता से विवाह हुआ था

इस दिन विधि विधान से भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चन किया जाये तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है । इस बार इस दिन शनि देव अपनी राशि मकर में स्वगृही, मंगल अपने उच्च राशि मे, गुरु और सूर्य एक साथ गुरुआदित्य योग बनाकर विद्यमान रहेंगे। धन-वैभव कारक ग्रह शुक्र भी मित्र गृही होकर विद्यमान है ,जो इस दिन के शुभ फल में वृद्धि तथा सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,यदि इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो समस्त मनोकामना पूरी हो सकती है ।

महाशिवरात्रि पर ये उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत

पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ घर में खुशहाली की चाबी है , नये आर्थिक स्रोत बनने लगेंगे

यदि विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला कर दूध चढ़ाएं। जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं ।

मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं । इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें । यह धन प्राप्ति का सरल उपाय है ।

शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं । इससे आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं ।

शिवरात्रि पर नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं । इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और परेशानियों का अंत होगा ।

शिवरात्रि पर गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी ।

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की वंदना से मिलता है सफलता का आर्शिवाद,जानें किस दिन मनाई जाएगी जयंती

पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व “ॐ नम: शिवाय “मंत्र का जप करें । इससे मन को शांति मिलेगी।

शिवरात्रि पर घर में पारद की शिवलिंग की स्थापना योग्य ब्राह्मण से सलाह कर स्थापना कर प्रति दिन पूजन कर सकते है व। इससे आपकी आमदनी बढ़ाने के योग बनते हैं ।

शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं व 11 बार इनका जलाभिषेक करें । इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं ।

शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें । साथ ही ॐ हौं जूँ सः । ॐ भूर्भुवः स्वः । ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् । ॐ स्वः भुवः भूः ॐ । सः जूँ हौं ॐ । मंत्र का जप करते रहें । इससे बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है ।

शिवरात्रि पर भगवान शिव को तिल व जौ चढ़ाएं । तिल चढ़ाने से पापों का नाश व जौ चढ़ाने से सुख में वृद्धि होती है ।

पढ़ें :- Mahakumbh Mela 2025 : प्रयागराज में संगम तट लगेगा अध्यात्म का महाकुंभ मेला , ये है शाही स्नान की मुख्य तिथियां
Advertisement