नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी (Mahindra & Mahindra SUV) पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा की किन तीन एसयूवी पर कितना वेटिंग पीरियड है और इनके लिए कंपनी के पास कितने ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं।
पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक लांच , जानें कीमत और खासियत
कितने ऑर्डर पेंडिंग
अगर आप भी महिंद्रा की एसयूवी (Mahindra’s SUV) को खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक देशभर में कंपनी की एसयूवी की भारी मांग है, जिसके कारण बड़ी संख्या में ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी की तीन एसयूवी की इतनी ज्यादा मांग है कि इनके करीब 2.5 लाख ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक महिंद्रा की एसयूवी (Mahindra’s SUV) की ज्यादा मांग के कारण इनका वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा हो गया है। जानकारी के मुताबिक महिंद्रा की एसयूवी पर शहर, शोरुम और वैरिएंट के आधार पर कुछ वैरिएंट्स पर करीब 17 से 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
किन एसयूवी की है मांग
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक महिंद्रा की जिन तीन सबसे ज्यादा एसयूवी की मांग है, उनमें स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो एन, थार और एक्सयूवी700 जैसी बेहतरीन एसयूवी शामिल हैं। वहीं बोलेरो क्लासिक, बोलेरो नियो और एक्सयूवी 300 को काफी कम समय में घर लाया जा सकता है।
कंपनी कर रही यह काम
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक कंपनी की कोशिश है कि वह पेंडिंग ऑर्डर की बढ़ती संख्या को कम करे। इसके लिए कंपनी प्रोडक्शन को बढ़ा सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी कोशिश कर रही है कि प्रोडक्शन को 10 हजार यूनिट्स तक बढ़ाया जा सके। जिससे एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो एन जैसी एसयूवी का वेटिंग पीरियड कम किया जा सके। अभी तक वाहन निर्माता सेमी-कंडक्टर चिप की आपूर्ति की समस्या से प्रभावित हैं। इसी कारण ज्यादातर कंपनियों के पास पेंडिंग ऑर्डर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।