नई दिल्ली। महिंद्रा कार निर्माता कंपनी पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच में एक अलग पहचान बनाई है। कंपनी की महिंद्रा थार सेकेंड जेनेरेशन, एक्सयूवी 700 (XUV 700) और Scorpio N जैसी कारों को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।
पढ़ें :- Audi RS Q8 Facelift : इस दिन भारतीय बाजार में दस्तक देगी ऑडी आरएस क्यू8 फेसलिफ्ट , जानें डिजाइन और पावरफुल इंजन
जिम्नी को टक्कर देगी थार
बताया जा रहा है कि मारुति कंपनी आने वाले समय में अपनी ऑफरोडर एसयूवी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) का 5 डोर वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है।
ऑटो एक्सपो में नजर आया 3 डोर वर्जन
कंपनी भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन को लाने की प्लानिंग कर रही है। वर्तमान में मारुति इस कार की प्राइसिंग, फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन पर काम कर रही है।