Mahindra XUV700 AX7 Price Cut: देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 के फुली लोडेड रेंज AX7 की कीमत में 2 लाख रुपए तक की कटौती की है। जिसके बाद इस कार की शुरुआती कीमत घटकर अब 19.49 लाख रुपए हो गई है। हालांकि ये ऑफर कुछ टाइम तक के लिए ही वैलिड है। यह कार सेफ्टी से लेकर यूटिलिटी तक कई लेकर खास फीचर्स से लैस है।
पढ़ें :- महिंद्रा समूह ने विश्व की 11वीं सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बनकर दुनिया को चौंकाया : आनंद महिंद्रा
दरअसल, XUV700 के 3 साल पूरे होने पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने इस ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि ये ऑफर सिर्फ 4 महीने के लिए वैलिड है। XUV700 के AX7 मॉडल पर इन नई कीमतों को 10 जुलाई से लागू किया गया है। जिसके बाद इसके 7-सीटर मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये, 6-सीटर मैनुअल AX7 वर्जन की कीमत शुरुआती 19.69 लाख रुपये, पेट्रोल-AT AX7 6-सीटर की शुरुआती कीमत 21.19 लाख रुपये और पेट्रोल-AT AX7 7-सीटर की शुरुआती कीमत 20.99 लाख रुपये हो गयी है।
इसके अलावा, XUV700 के AX7 L पेट्रोल 6-सीटर की कीमत 23.69 लाख रुपये से शुरू है और AX7 L पेट्रोल 7-सीटर की कीमत 23.49 लाख रुपये रखी गई है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 20.19 लाख रुपये से शुरू हो रही है और AX7 L डीजल AWD AT वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये है। XUV700 के AX7 मॉडल में ADAS लेवल – 2, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पैनारॉमिक स्काईरूफ, एयरी एम्बियंस, डुअल एचरी सुपरस्क्रीन और 12 स्पीकर्स के साथ 3 डी ऑडियो जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस कार को 2 नए कलर- Deep Forest और Burnt Sienna में उतारा है, जिसके बाद यह कार कुल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।