Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra XUV700 ने 3 घंटे के अंदर पूरी की 50,000 बुकिंग

Mahindra XUV700 ने 3 घंटे के अंदर पूरी की 50,000 बुकिंग

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी का दावा है कि दूसरे दिन महज 2 घंटे की अवधि में 25,000 यूनिट की बुकिंग मिली है। महिंद्रा एक्सयूवी700 ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया, हमारे सभी ग्राहकों के लिए एक बड़ी चिल्लाहट जिन्होंने #XUV700 को पहले जैसा प्यार दिया है एक बार फिर से जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद।

पढ़ें :- Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत खत्म, इसे मिला देश की नंबर-1 कार का तमगा, जानें कीमत और फीचर

Mahindra ने XUV700 SUV की पहली 50,000 इकाइयों के लिए बुकिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है बुकिंग के दूसरे दिन कंपनी का दावा है कि महज 2 घंटे की अवधि में 25,000 यूनिट की बुकिंग मिल गई है।

पहले दिन कंपनी को महज 57 मिनट में 25,000 बुकिंग मिल गई। महिंद्रा को कुल 3 घंटे में 50,000 यूनिट्स की संचयी बुकिंग मिली है। बुकिंग के पहले दिन Mahindra XUV700 ₹ 11.99 लाख की शुरुआती कीमत पर बिक रही थी ।

दूसरे दिन कंपनी ने कीमतों में संशोधन किया। बुकिंग के दूसरे दिन SUV का एंट्री प्राइस पॉइंट ₹ 12.49 लाख था । एसयूवी की कीमत अब कार की डिलीवरी के दिन प्रचलित कीमतों के अनुसार होगी। अविश्वसनीय प्रतिक्रिया को एसयूवी के प्रारंभिक मूल्य निर्धारण के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

पढ़ें :- Bharat Mobility 2025 : एक्‍सपो में Maruti से Tata तक ये 10 कारें लॉन्‍च होने को तैयार, देश और दुनिया की कई प्रमुख वाहन निर्माता लेंगी हिस्‍सा

Mahindra XUV700 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है। कंपनी डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन का विकल्प भी उपलब्ध करा रही है। Mahindra इस SUV के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन भी ऑफर करती है ऑफ-रोड उत्साही लोगों के लिए, महिंद्रा ने ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) भी पेश किया है।

Advertisement