Mahindra XUV 400 Electric : भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक महिंद्रा ने एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV400 Electric) को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में और कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसमें 8 नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा जो इसे पहले से और शानदार बनाएंगे।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV400 Electric) में ईएसपी, एचएसए, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे। इसके अलावा चार स्पीकर के साथ दो ट्विटर और ड्राइविंग के दौरान बेहतर रोशनी के लिए फॉग लैंप और बूट लैंप भी मिल सकता है। कंपनी पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दे सकती है। एक्सयूवी 400 को कॉम्पैक्ट एक्सयूवी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश किया जाता है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सन (nexon) इलेक्ट्रिक के साथ होगा।
कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी ऑप्शन मिलेगा। जिसमें एक बैटरी 34.5 किलोवाट और दूसरी बैटरी 39.4 किलोवाट की होगी। दोनों बैटरी के साथ एक ही मोटर होगा, जो 150 पीएस की पावर के साथ 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। दावा किया गया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV400 Electric) को सिंगल चार्ज में 375 और 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 34.5 किलो वाट की बैटरी से इसे 375 किलोमीटर और 39.4 किलो वाट की बैटरी से इसे 456 किलोमीटर की रेंज मिलती है।