मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को एसटीएफ मेरठ यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजीव नयन मिश्रा बताया है।
पढ़ें :- Defamation Case : एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी अब 20 फरवरी को, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
आरोपी मूल रूप से प्रयागराज के थाना मेजा ग्राम अमोरा का रहने वाला है, जबकि वर्तमान में भोपाल के भरतनगर जेके रोड़ पर रहता था। बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी आरोपी ने कई पेपर लीक करवा चुका है। यूपी पुलिस और STF कई दिनों से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। वहीं, अब आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें की यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में तकरीबन 48 लाख नौजवानों ने किस्मत अजमाई थी लेकिन पेपर लीक की वजह से एग्जाम कैंसिल करना पड़ा था। सिपाही भर्ती रद्द होने के बाद से ही पुलिस पेपर लीक के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है।