मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को एसटीएफ मेरठ यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजीव नयन मिश्रा बताया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
आरोपी मूल रूप से प्रयागराज के थाना मेजा ग्राम अमोरा का रहने वाला है, जबकि वर्तमान में भोपाल के भरतनगर जेके रोड़ पर रहता था। बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी आरोपी ने कई पेपर लीक करवा चुका है। यूपी पुलिस और STF कई दिनों से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। वहीं, अब आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें की यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में तकरीबन 48 लाख नौजवानों ने किस्मत अजमाई थी लेकिन पेपर लीक की वजह से एग्जाम कैंसिल करना पड़ा था। सिपाही भर्ती रद्द होने के बाद से ही पुलिस पेपर लीक के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है।