मध्यप्रदेश: ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह बस और ऑटो के बीच हुई। भिडंत में आटो सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना की ओर जा रहे ऑटो की टक्कर सामने से आ रही एक बस से हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया है।
ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 23, 2021
पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। शांति!