धर्मपुरी: बेंगलुरु जा रही एक ट्रेन के 5 डिब्बे तमिलनाडु (5 compartments Tamil Nadu) के धर्मपुरी के पास शुक्रवार को पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने बताया कि ट्रेन पर पत्थर गिरने यह हादसा हुआ और सभी 2,000 यात्री सुरक्षित हैं तथा कोई घायल नहीं हुआ।
पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन
आपको बता दें, कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Kannur-Bengaluru Express), केरल के कन्नूर से गुरुवार शाम 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुई थी। रेलवे की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 नवंबर को तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिर पड़े जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Train No. 07390 Kannur-Bengaluru Express) के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। बेंगलुरु मंडल के (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन) टोप्पुरु सिवादी पर यह हादसा हुआ।
विज्ञप्ति में कहा गया कि सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं। कोई घायल नहीं हुआ। मंडलीय रेलवे प्रबंधक (डीआरएम), बेंगलुरु श्याम सिंह समेत अधिकारियों का एक दल एक डॉक्टर के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। दल के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और चिकित्सा उपकरण वैन भी मौके पर पहुंची।