Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुल्तानपुर में दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात, असलहों से लैश बदमाश ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवरात लूटकर हुए फरार

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात, असलहों से लैश बदमाश ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवरात लूटकर हुए फरार

By शिव मौर्या 
Updated Date

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात हुई। यहां पर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोला दिया। बदमाशों ने असलहे के बल पर सराफ कारोबारी और उनके बेटे को बंधक बना दिया,​ जिसके बाद लाखों रुपयों के सोने—चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। उधर, दिनदाहाड़े डकैती की वारदात की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

बताया जा रहा है कि, शहर के ठठेरीबाजार चौकी निवासी भरत सोनी की सराफ की दुकान है। यहां पर ऊपर उनका परिवार रहता है और नीचे दुकान है। बताया जा रहा है कि, रोज की तरह बुधवार को वह बेटे अतुल के साथ दुकान पर बैठे थे। इस दौरान नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस गए और भरत और उनके बेटे पर असहला तान दिया। इसके बदमाशों ने तिजोरी की चाभी लेकर वहां रखे जेवरात को बैग में भर लिया। इसके साथ ही बगल काउंटर में सजाए हुए सारे आभूषण भी बदमाशों ने एक-एक करके उठा लिए। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

पढ़ें :- मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा ने चुनाव आयोग को दिया ज्ञापन, कहा-414 पोलिंग स्टेशनों की कराई जाए वेबकास्टिंग

बताया जा रहा है कि लाखों के आभूषण बदमाशों ने लूट लिए। बदमाशों के जाते ही सराफा व्यापारी ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित व्यापारी भरत सोनी से बातचीत की। एसपी ने बताया कि अभी सराफा व्यापारी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। घटना के खुलासे के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वहीं, इस डकैती की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि पांच बदमाश दुकान के अंदर दाखिल होते हैं और असहले के बल पर लूट करते हैं। यही नहीं सभी बदमाश बहुत आसानी से तिजोरी व काउंटर में रखे जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं।

 

Advertisement