Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा मे बड़ी चूक, हमले की हुई कोशिश

दिल्ली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा मे बड़ी चूक, हमले की हुई कोशिश

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को एक बार फिर हमले की कोशिश की गई। ये घटना दिल्ली के ग्रेटर केलाश इलाके में उनकी पदयात्रा के दौरान हुई। बताया जा है कि, आरोपी युवक ने केजरीवा के ऊपर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

वहीं, इस घटना पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान आया है। उन्होंने कहा, भाजपा नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। भाजपा ने नांगलोई में उन पर हमला किया। छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पंचशील पार्क इलाके में उस शख्स के परिवार से मुलाकात की, जिसकी हाल ही में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के एक पॉश इलाके पंचशील में एक बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई थी, आज उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी, पूरा परिवार सदमे और दुख में है। दिल्ली में इन दिनों सीनियर-सिटिज़न, महिलाएं, व्यापारी—हर वर्ग के लोग अपराधों का शिकार हो रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह जी कोई एक्शन नहीं ले रहे।

Advertisement