नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को एक बार फिर हमले की कोशिश की गई। ये घटना दिल्ली के ग्रेटर केलाश इलाके में उनकी पदयात्रा के दौरान हुई। बताया जा है कि, आरोपी युवक ने केजरीवा के ऊपर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पढ़ें :- Railway Fare Hike : नए साल से पहले रेलवे ने दिया 'बड़ा झटका', जनरल से लेकर AC क्लास का सफर हुआ महंगा, जानिए आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ
वहीं, इस घटना पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान आया है। उन्होंने कहा, भाजपा नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। भाजपा ने नांगलोई में उन पर हमला किया। छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।
बेशर्म भाजपा ने फिर करवाया केजरीवाल जी पर हमला दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया
अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक… pic.twitter.com/zqtNe63Ls0
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2024
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पंचशील पार्क इलाके में उस शख्स के परिवार से मुलाकात की, जिसकी हाल ही में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के एक पॉश इलाके पंचशील में एक बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई थी, आज उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी, पूरा परिवार सदमे और दुख में है। दिल्ली में इन दिनों सीनियर-सिटिज़न, महिलाएं, व्यापारी—हर वर्ग के लोग अपराधों का शिकार हो रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह जी कोई एक्शन नहीं ले रहे।