नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की बंगलूरू से सेन फ्रांसिस्को (Bangalore to San Francisco) जाने वाली एक उड़ान में लापरवाही का मामला सामने आया है। उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री के खाने में ब्लेड मिली है। एयर इंडिया एयरलाइन (Air India airline) ने भी अपनी गलती मानी है।
पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस
एयरलाइन के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारीचीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर (Chief Customer Experience Officer) राजेश डोगरा ने बताया कि एयर इंडिया (Air India) ने पुष्टि की है कि हमारी एक उड़ान में सवार एक मेहमान के खाने में कोई बाहरी वस्तु पाई गई। जांच के बाद पता चला है कि यह हमारे कैटरिंग पार्टनर की सुविधाओं में इस्तेमाल होने वाली वेजिटेबल प्रोसेसिंग मशीन से आई है। हमने अपने कैटरिंग पार्टनर के साथ मिलकर ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के उपायों को मजबूत करने के लिए काम किया है। जिसमें प्रोसेसर की ज्यादा बार जांच करना शामिल है, खासतौर पर किसी भी सब्जी को काटने के बाद।