Lohri Status And Shayari: नमस्कार दोस्तों, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल के शुरूआत में उतर भारतीयों और पंजाबीयों का लोहड़ी बहुत बड़ा त्यौहार है। आपको बता दे कि लोहड़ी का त्यौहार हर वर्ष 13 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार बसंत ऋतु के आने और सर्दी ऋतु के जाने का संकेत है।
पढ़ें :- रिश्वत के पैसे न मिलने पर मृतक पत्नी की जगह जीवित पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
लोहड़ी के दिन सभी लोग एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं और पूरे दिन मौज मस्ती का माहौल बना रहता है। आज हमने यहां पर लोहड़ी पर शायरी फोटो और स्टेटस शेयर किये है जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवारजनों आदि को सोशल मीडिया के द्वारा भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं।
Lohri Status And Shayari
नयी लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला।
लोहड़ी मुबारक!!
Lohri Status
आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ।।
Lohri Status
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब संग-संग,
उड़ायें पतंग. हैप्पी लोहरी।।
पढ़ें :- Income Tax Recruitment 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इस पोस्ट पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
Lohri Status
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा सन्देश,
आपको हैप्पी लोहड़ी
विश करने आया हूँ!
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें।
Lohri Status
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना।।
Lohri Status
मिट्ठे गुड़ दे विच मिल गिया तिल
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ
रब अग्गे दुआ
तुसी लोहड़ी ख़ुशियां नाल मनाओ।
हैप्पी लोहड़ी!!
Lohri Status
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी!
Lohri Status
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार।।
लोहरी की शुभकामनाएँ!
पढ़ें :- 08 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
Lohri Status
इस से पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।
Lohri Status
दिल से निकली दुआ है हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें।
Lohri Status
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।
हैप्पी लोहड़ी!
Lohri Status
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी!
Lohri Status
हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिल पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है।।