Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. बेहद आसान तरीके से घर पर बनाएं ब्रेड पकोड़ा

बेहद आसान तरीके से घर पर बनाएं ब्रेड पकोड़ा

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आपको ब्रेड पकोड़े की रेसिपी के बारे में बताएंगे जो सभी को काफी पसंद आती है इसके साथ आप हर तरह की चटनी का भी सेवन कर सकते हैं|

पढ़ें :- इस तरह से घर पर बनाइए रवा डोसा, स्वाद में लजीज

सामग्री

आलू

अजवाइन

जीरा

पढ़ें :- नाश्ते में घर पर बनाएं मूंग का डोसा, सुबह की सबसे हेल्दी रेस्पी

मिर्चा

ब्रेड

नमक

हल्दी

धनिया

पढ़ें :- घर पर इस तरह से बनाईये खजूर का हलवा, जाने पूरी प्रोसेस

बनाने की विधि

सबसे पहले आलू ले उसको उबाल ले उबालने के बाद इसको अच्छी तरह से मैच कर ले इसमें अजवाइन जीरा हरी चटनी डाल दे| इसके बाद दो ब्रेडले और इसके बीच में भर दे|

इसके बाद एक बावले उसमें बेसन डालें नमक डालें थोड़ी सी हल्दी और गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छे से मिला ले|

अभी कढ़ाई को गैस पर रख दें उसमें तेल डालकर तेल गर्म होने पर ब्रेड को बेसन में घोलकर डीप फ्राई करें आपका गरमा-गरम ब्रेड पकोड़ा बनकर तैयार है|

Advertisement