Homemade Bleach: कुछ लोगो को हाथों और चेहरे की रंगत अलग अलग सी नजर आती है। ऐसा अपने हाथ की ठीक ढंग से देखभाल न करने की वजह से होता है। इसलिए चेहरे और हाथ का रंग अलग अलग नजर आने लगता है।
पढ़ें :- Skin Care: चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए ट्राई करें चावल के आटे का ये फेसपैक
ऐसे में आज हम आपको घर में मौजूद कुछ चीजों से होममेड ब्लीच बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे लगाकर आप अपने हाथों का रंगत को निखार सकती है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
होममेड ब्लीच (Homemade Bleach) बनाने के लिए आपको एक कच्चा आलू, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और एक चम्मच चावल का आटा की जरुरत होगी। इसे बनाने के लिए एक बाउल ले लें। अब इसमें आलू को कद्दूकस कर लें।
फिर इसके रस को निचोड़कर निकाल लें। इस आलू के रस में नींबू का रस और शबद मिक्स कर लें। साथ में चावल का आटा मिलाकर पैक बना लें। लीजिए तैयार है आपका होममेड ब्लीचय़ अब इसे हाथो पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ा लें। इस पैक से न सिर्फ आपके हाथों की रंगत निखरेगी बल्कि स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी।