Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाएं झटपट रवा इडली

घर पर बनाएं झटपट रवा इडली

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इडली  बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद करते हैं। यह दो तरीके से बनाया जाता है। एक चावल और उड़द की दाल का जबकि क रवा की जो बेहद ही आसान होता है। यह दक्षिण भारतीय का प्रसिद्ध रेसिपी है। यह नाश्ता पचने में आसान है और पोषक तत्वों से भरपूर है। यह नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी है।

पढ़ें :- Sweet Potato Chaat: फ्री टाईम में कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो ट्राई करें शकरकंदी की चाट

आप अपनी पसंद की सामग्री डालकर इस इडली रेसिपी में अपना खुद बना सकते हैं।

समाग्री

सूजी

दही

पढ़ें :- Vinegar Onion Pickle: गर्मियों में लू से बचाएगा और खाने के स्वाद को भी बढ़ाएगा लाल वाला प्याज का अचार

इनों

नमक

छोटा चम्मच राई

पत्ते करी पत्ते

काजू

पढ़ें :- Soybean Chili Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सोयाबीन चिली, बड़े ही नहीं बच्चे भी कहेंगे वाह

बनाने की विधि

सबसे पहले हम सूजी को दही और इनों डाल कर फेंट लें। फिर एक इडली वाला पैन ले फिर उसमें इडली का बैटर डाल कर अच्छे से पका लें। जब सारी इडली बन कर तैयार हो जाए तब एक पैंन लें उसको मध्यम आंच पर थोड़े से तेल के साथ गर्म करें। एक मिनट के लिए राई, करी पत्ता, दाल, काजू और हरी मिर्च को भूनें। फिर, रवा डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें। पैन को आंच से हटाकर ठंडा होने दें।

Advertisement