Make Lip Balm Idea: हम अपने होठों को फटने से बचाने या उन्हें हेल्थी और सुंदर रखने के लिए कई तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले ये प्रोडक्ट्स हमारे लिए फायदेमंद तो होते हैं, लेकिन कभी-कभी इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण लिप्स काले हो सकते हैं। ऐसे में आपको घर में ही लिप बाम बना सकते हैं, जो आपके होठों के लिए बिलकुल सुरक्षित होगा। आइये जानते हैं लिप बाम बनाने का तरीका…
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
सामग्री
लिप बाम बनाने के लिए आपको सिर्फ 4 चीजों की जरूरत होगी। गुलाब की पंखुड़ियां, शहद (1 चम्मच), वैसलीन (1 चम्मच) और नारियल तेल (1 चम्मच)।
बनाने का तरीका
लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें। फिर एक बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियां डालें और इसमें आधा कप पानी मिलाएं। अब इसे ढ़क कर थोड़ा उबाल लें। उबालने के बाद अब इस पानी छानकर एक कटोरी में निकाल लें। गुलाब वाले पानी में शहद, वैसलीन और नारियल तेल मिलाएं। इस कंटेनर में डालें और कुछ देर के लिए फ्रीज में रखें। लिप बाम जमने के बाद तैयार है। इसे आप होठों पर लगा सकते हैं।