Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर होटल जैसे बनाइए पनीर पराठे, स्वाद में होते हैं बेहद ही लजीज

घर पर होटल जैसे बनाइए पनीर पराठे, स्वाद में होते हैं बेहद ही लजीज

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर आप सुबह-सुबह एक ही प्रकार का ब्रेकफास्ट खाकर हो गए हैं ताज हम आपको बताएंगे एक बेहतरीन पराठे की रेसिपी जो सभी को आएगा काफी पसंद|

पढ़ें :- इस तरह से घर पर बनाइए रवा डोसा, स्वाद में लजीज

अगर आप सुबह-सुबह एक ही प्रकार का ब्रेकफास्ट खाकर हो गए हैं ताज हम आपको बताएंगे एक बेहतरीन पराठे की रेसिपी जो सभी को आएगा काफी पसंद|

पनीर पराठा बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है पनीर में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है|

सामग्री

पनीर

पढ़ें :- नाश्ते में घर पर बनाएं मूंग का डोसा, सुबह की सबसे हेल्दी रेस्पी

प्याज

मिर्च

अजवाइन

मोजरेला चीज

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- घर पर इस तरह से बनाईये खजूर का हलवा, जाने पूरी प्रोसेस

बनाने की विधि

सबसे पहले हम थोड़ा सा मैदा और आटे को मिक्स करके अच्छे से मोहन करेंगे इसके बाद पनीर को कद्दू कस कर लेंगे पनीर में प्याज में अजवाइन और स्वादानुसार नमक डालकर एक किनारे रखते हैं उसके बाद गूथे हुए आटे को लोई बना लें और तैयार बैठकों से भरकर अच्छे से बेल ले पराठे को आप तवे पर रख दे और इस को अच्छे से सीखे अगर आपके पास मोजेरिला चीज है तो आप उसको भी बैटर के साथ मिक्स कर सकते हैं|

Advertisement