Punjab Breaking: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद वो मीडिया से बातचीत किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा फैसला आज सुबह हो गया था।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से सुबह ही बात की थी और कहा था कि मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि ये तीसरी बार है जब इस तरह की मीटिंग की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि उन्हें मेरे ऊपर भरोसा नहीं है। इस स्थिति में उन्हें जिस पर भरोसा होगा उसे मुख्यमंत्री बना देंगे।
कांग्रेस छोड़ने की बात पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भविष्य की राजनीति में क्या होता है इसको लेकर अपने साथियों से बातचीत करूंगा, जिसके बाद फैसला लूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी वो कांग्रेस में हैं। हालांकि, बीजेपी के ज्वॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।