Malaika- Arjun Brake Up: बीते दिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का 5 साल का रिश्ता टूट गया है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इस खबर ने फैंस को काफी झटका दिया था. हालांकि अब फाइनली मलाइका ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग अपने ब्रेकअप के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ अपने ब्रेकअप के रूमर्स पर विराम लगा दिया है. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक दिवा के मैनेजर ने कंफर्म किया है कि वह अभी भी कपूर को डेट कर रही है और उनके अलग होने का दावा करने वाली खबरें झूठी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजर ने कहा, “नहीं – नहीं सभी अफवाहें हैं,”
पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मलाइका और अर्जुन ने 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल था लेकिन अब वे अलग हो गए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक एक इनसाइडरर सूत्र ने बताया था, “मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता था और वे दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है और इस मामले में सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते को खींचने की इजाजत नहीं देंगे. ”