Maldives Parliamentary Election: मालदीव के संसदीय चुनावों (Maldives Parliamentary Election) में भारत के केरल में भी वोटिंग होगी। टापू देश के चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए तिरुवनंतपुरम में मतपेटियां रखेगा। मालदीव के स्थानीय समाचार एजेंसी ने बताया कि मालदीव चुनाव आयोग (Maldives Election Commission) ने शनिवार को कहा कि आगामी संसदीय चुनाव (Parliamentary Election)के लिए मतपेटियां केरल के तिरुवनंतपुरम में रखी जाएंगी। भारत के अलावा और 3 देशों से भी संसदीय चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे।
पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
समाचार एजेंसी के अनुसार, जिन अन्य देशों में मतपेटियां रखीं जाएंगी वे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर हैं। मालदीव चुनाव निकाय के महासचिव हसन (Hassan, Secretary General of Maldives Election Body) ने कहा कि तीन विदेशी देशों में मतपेटियों के लिए पर्याप्त मतदाताओं ने फिर से पंजीकरण कराया है। द सन ने चुनाव आयोग (Election Commission) के हवाले से बताया कि, ‘पुन: पंजीकरण विंडो अन्य देशओं में रह रहे नागरिकों के लिए खोला गया था, लेकिन तीन देशों के मतदाताओं ने पर्याप्त वारंट वाली मतपेटियों को फिर से पंजीकृत किया था, जो कि भारत का तिरुवनंतपुरम, श्रीलंका का कोलंबो, और मलेशिया का कुआलालंपुर शहर हैं।
मतदान निकाय ने कहा कि मतपेटियों को अन्य विदेशी देशों में नहीं रखा जाएगा। चुनाव आयोग (Election Commission)के महासचिव ने कहा कि शनिवार को समाप्त हुई पुन: पंजीकरण विंडो के दौरान अन्य विदेशी देशों के पर्याप्त मतदाताओं ने अपना पंजीकरण नहीं कराया। मालदीव में संसदीय चुनाव (Maldives Parliamentary Election) 21 अप्रैल को होने वाले हैं।