Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मल्लिकार्जुन खरगे ने ​गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कहीं ये बातें…

मल्लिकार्जुन खरगे ने ​गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कहीं ये बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र के पांचवे दिन भी हंगामा जारी रहा। मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ​गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चिट्ठी लिखी है।

पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह

उन्होंने कहा कि, एक ही दिन में आदरणीय प्रधानमंत्री देश के विपक्षी दलों को अंग्रेज शासकों और आतंकवादी दल से जोड़ते हैं और उसी दिन गृहमंत्री भावनात्मक पत्र लिखकर विपक्ष से सकारात्मक रवैये की अपेक्षा करते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष में समन्वय का अभाव वर्षों से दिख रहा था, अब यह खाई सत्तापक्ष के अंदर भी दिखने लगी है।

पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'

साथ ही कहा कि, इस पर प्रधानमंत्री द्वारा विपक्षी दलों को दिशाहीन बताना बेतुका ही नहीं बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है। प्रधानमंत्री जी से हम सदन में आकर मणिपुर पर बयान देने का आग्रह कर रहे हैं परंतु ऐसा लगता है कि उनका ऐसा करना उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता है। हमारी इस देश की जनता के प्रति प्रतिबद्धता है और हम इसके लिए हर कीमत देंगे।

 

Advertisement