INDIA Alliance Meet: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक मुंबई में चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है। इंडिया गठबंधन की 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया।
पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'
शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि, INDIA गठबंधन और अधिक मजबूत हो रहा है। जैसे-जैसे हम करीब आते जा रहे हैं, INDIA के विरोधी दल में घबराहट पैदा हो रही है। हम सभी ने तय किया है कि हम तानाशाही, जुमलेबाजी, भ्रष्टाचार औऱ मित्रवाद के खिलाफ लड़ेंगे।
INDIA गठबंधन और अधिक मजबूत हो रहा है।
जैसे-जैसे हम करीब आते जा रहे हैं, INDIA के विरोधी दल में घबराहट पैदा हो रही है।
हम सभी ने तय किया है कि हम तानाशाही, जुमलेबाजी, भ्रष्टाचार औऱ मित्रवाद के खिलाफ लड़ेंगे।
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
: @OfficeofUT जी, शिवसेना (UBT) pic.twitter.com/1bhZifsgaF
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
वहीं, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हम सभी को मिलकर महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना है। मोदी जी पहले 100 रुपये बढ़ाते हैं, फिर 2 रुपये कम कर देते हैं और कहते हैं कि हम गरीबों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि, मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आमदनी बढ़ गई है। हमारा जो संकल्प है हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे।
हम सभी को मिलकर महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना है।
पढ़ें :- सनातन धर्म में साधु संन्यासी क्या पहनेंगे इसे कांग्रेस पार्टी कैसे परिभाषित कर सकती है : ब्रजेश पाठक
मोदी जी पहले 100 रुपये बढ़ाते हैं, फिर 2 रुपये कम कर देते हैं।
और कहते हैं कि हम गरीबों के लिए काम करते हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/KH5dXrvo8p
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए काम करती है। पहले ये 100 रुपये बढ़ाते हैं और फिर दो रुपये कम कर देते हैं। पहले उन्होंने एलपीजी का दाम दोगुना कर दिया, फिर दो सौ रुपये कम कर दिए। महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना है। ईडी- सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।