UP Election 2022: मैं डरपोक नहीं लड़ाकू हूं। मेरे ऊपर कई बार हमले किए गए। मैं देखना चाहती थी की कितनी शक्ति है इनमें, ये लोग तो डरपोक हैं। मैने उनसे कहा धन्यवाद मुझे गाली बकने के लिए और गाड़ी पर हमले के लिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ये बातें वाराणसी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ संयुक्त रैली में कहीं। दरअसल, वाराणसी पहुंची ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
कुछ लोगों ने उनके काफिले के सामने आकर उनका विरोध किया। इस दौरान उनको काले झंडे भी दिखाए गए थे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी हारने वाली है, जिसके कारण बीजेपी के कार्यकर्ता उनके काफिले के सामने आकर उनका विरोध किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोविड में लोगों की मदद नहीं की।
बीजेपी हारने वाली है इसलिए विपक्ष पर हमले करा रही है- pic.twitter.com/2EJdIqSs1x
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
लोग पैदल चलते हुए रास्ते में मर गए। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि यहां लोगों के शवों को गंगा में फेंक दिया गया, लेकिन उनकी सरकार ने शवों को निकालकर उनका दाह संस्कार करवाया। वहीं, इस दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रही है। साथ ही ममता ने महिलाओं से अखिलेश की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, योगी सरकार को बदल दो, योगी सरकार को पलट दो। अखिलेश ने काम किया है आगे भी करेगा।