जलपाईगुड़ी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में भाजपा सरकार छह महीने और चलेगी । अगले साल फरवरी-मार्च में देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) होंगे। बनर्जी ने पंचायत चुनाव के लिए जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए क्योंकि ‘हो सकता है कि कल भाजपा (BJP) सत्ता में नहीं रहे।
पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती
उन्होंने दावा किया, अगले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में फरवरी-मार्च में होंगे। भाजपा सरकार का कार्यकाल केवल छह महीने का है। बनर्जी ने रैली में सीमावर्ती क्षेत्रों में कथित रूप से बीएसएफ (BSF) की गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने और नौकरी देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएसएफ (BSF) अधिकारियों पर आरोप नहीं लगा रही। वे हमारी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं ,लेकिन बीएसएफ (BSF) को निष्पक्षता से काम करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कल भाजपा सत्ता में नहीं रहे, पर उन्हें तो अपना काम करते रहना है। ममता ने सोमवार को बीएसएफ (BSF) पर सीमावर्ती क्षेत्रों में भाजपा के इशारे पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया था जिस पर केंद्रीय बल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘सच से कोसों दूर’ बताया था। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।