तृणमूल कांग्रेस को किसी भी तरफ से विपक्षी एकता का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, ऐसा कहना है टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रे का। एक तरह जहां बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अगुवाई में विपक्ष भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की बात कर रहा है। ऐसे में TMC एकला चलो की राह पर चलती दिख रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि चुनाव से पहले ही तो नहीं विपक्ष बिखर जाएगा।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
गौरतलब है कि शनिवार को नितीश कुमार ने पटना में जनता दल युनाइटेड (JDU) के प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी.इस दौरान नितीश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्षी दल मिलकर लड़ें तो भाजपा 50 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
उनके समर्थकों ने ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाए। इतना ही नहीं उनकी पार्टी ने अपने दफ्तर और पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाए हैं, जिसके जरिए उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को जनता तक ले जाने की कोशिश की जा रही है। इन बैनरों पर लिखा है- बिहार में दिखा, भारत में दिखेगा।
आपको बता दें कि जब बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे तब तक 2024 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से ममता बनर्जी, शरद पवार, केसीआर और राहुल गांधी जैसे नामों पर चर्चा हो रही थी। लेकिन जैसे ही नीतीश ने कुमार ने गठबंधन तोड़ा, अब उन्हें अगले लोकसभा चुनाव के लिए पीएम कैंडिडेट बताया जा रहा।