Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-मैं CRPF का सम्मान करती हूं लेकिन बीजेपी के सीआरपीएफ का नहीं

ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-मैं CRPF का सम्मान करती हूं लेकिन बीजेपी के सीआरपीएफ का नहीं

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीन चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं। चौथे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कूच बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दो भाग में बांट दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह सीआरपीएफ का सम्मान करती हैं लेकिन बीजेपी के सीआरपीएफ का नहीं।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम फ्री और साफ चुनाव चाहते हैं लेकिन सीआरपीएफ इसमें बाधक बन रही है। लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। मैं सीआरपीएफ का सम्मान करती हूं, जो कि असली जवान हैं। मैं बीजेपी के सीआरपीएफ का सम्मान नहीं करती हूं। वे उपद्रव करते हैं। महिलाओं पर हमला कर रहे हैं। लोगों को परेशान कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
Advertisement