नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना टीकाकरण जरूरतमंद लोगों को फ्री में लगवाएगी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का ये बड़ा ऐलान माना जा रहा है।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
गौरतलब है कि, देश में 16 जनवरी 2021 से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुय हो रहा है। इससे पहले ममता बनर्जी ने अपने राज्य के लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगवाने का फैसला किया है। हालांकि 16 जनवरी से शुरू होने वाला टीकाकरण चुनिंदा लोगों के लिए है।
इसमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, 50 साल से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, शामिल हैं। केंद्र सरकार ने अबतक ये नहीं कहा है कि इन लोगों से पैसे लिए जाएंगे या नहीं। इस बीच दिल्ली समेत कई राज्य मांग कर चुके हैं कि देशवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगना चाहिए। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने भी वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगाया जाएगा।