Mamta Kulkarni took sanyaas: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में महाकुंभ में शिरकत की. जहां उन्होंने संन्यास ले लिया है. अब यामाई ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनेंगी ममता. शाम को पट्टाभिषेक समारोह होगा.
पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में
ममता कुलकर्णी ने अखाड़े में करीब एक घंटे का समय बिताया, जिसमें उन्होंने धर्म और अध्यात्म से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की. महाकुंभ की भव्यता और उसकी गहरी spiritual significance को लेकर ममता ने कहा, “यह आयोजन भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाता है और आंतरिक शांति का माध्यम भी है.” भगवा वस्त्रों में सजी ममता को देखकर श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई.
महाकुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने ली संन्यास की दीक्षा, किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर होंगी. pic.twitter.com/KDlI51Y6Ug
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) January 24, 2025
पढ़ें :- पद्म श्री पुरस्कार विजेता शंकर महादेवन ने अपना गूंगुनालो ऐप किया लांच, सिंगर अब आसानी से इस पर बना सकते है अपना भविष्य
लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी ने ममता को महाकुंभ की परंपराओं और अखाड़ों की ऐतिहासिक महत्ता से अवगत कराया.