Mangalwar Lord Hanuman: मंगलवार का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है।इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इन्हें मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत आदि नामों से भी पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का सुमिरन करने से भर से ही सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी का व्रत आदि करने से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही सूर्य भी मजबूत होता है।
पढ़ें :- Astro Money Problems : आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए करें ये उपाय , इस मंत्र के जाप से मिलेगी सफलता
ॐ हं हनुमते नमः:।
ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा।
ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
पढ़ें :- Namkaran Muhurat 2025 : शुभ मुहूर्त में नामकरण होने का खास प्रभाव होता है , जानें जनवरी 2025 में महत्वपूर्ण संस्कार की तिथि
ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:।
दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।
हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
पढ़ें :- 26 नवम्बर 2024 का राशिफल: आज के दिन कारोबार में इन राशि के लोग कर सकते हैं निवेश
ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट् लाई थी।