Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, जीवन में दुख दारिद्र का नाश होता है

Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, जीवन में दुख दारिद्र का नाश होता है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार  का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार,हनुमान जी महाराज कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवता हैं। इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इन्हें मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत आदि नामों से भी पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का सुमिरन करने से भर से ही सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी का व्रत आदि करने से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही सूर्य भी मजबूत होता है। हनुमान जी महाराज को लाल रंग बहुत प्रिय है। अंजनी पुत्र पवन सुत हनुमान जी महाराज को लाल देह वाला कहा जाता है। इन्हें बज्र देह वाला भी कहा जाता है। ऐसेी मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसके संपूर्ण दुख दारिद्र का नाश होता है।

पढ़ें :- Amla Navami 2024 : आंवला नवमी के दिन व्रत रखने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती, करें आंवले का दान और सेवन

ॐ हं हनुमते नमः:।

ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा।

ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

पढ़ें :- Kartik Purnima 2024 Date : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी का विशेष लाभ, जानें तिथि और महत्व

ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:।

दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।

और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।

हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

पढ़ें :- Dev Uthani Ekadashi 2024 : देवउठनी एकादशी? जानें तिथि , शुभ मुहूर्त और व्रत कथा

ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट् लाई थी।

Advertisement