Manipur Case: मणिपुर बीते ढाई महीने से हिंसा की चपेट में है। बीते दिनों यहां पर हुई महिलाओं से हैवानियत की वीडियो ने सबको झंकझोर दिया था। वहीं, विपक्षी भी संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहा है। हालांकि, वायरल हुआ वीडियो 4 मई का था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वायरल हुए एक वीडियो के मामले में गृहमंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है।
पढ़ें :- सीएम योगी ने पक्ष और विपक्ष की अपील, बोले- एक ट्रिलियन की इकॉनमी को प्राप्त करने के अभियान में सहयोगी और भागीदार बने
मामले का संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है। साथ ही केंद्र भी सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में हलफनामा दाखिल करेगी। इसमें वह वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मणिपुर में चार मई को हुई एक बेहद ही झकझोर देने वाली घटना का वीडियो सामने आया था। हथियारबंद भीड़ ने एक गांव पर हमला किया और मकानों को लूटा, उनमें आग लगायी, हत्या की तथा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने से पहले उनसे दुष्कर्म किया था। इन महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरा देश आक्रोशित हो गया था और घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।